शानदार : अल्मोड़ा के फाइन आर्टिस्ट हिमांशु ने मातृ दिवस पर बनाया अपने माता—पिता का शानदार चित्र
अल्मोड़ा। मातृ दिवस पर अपने माता—पिता को शुभकामना संदेश देते हुए उनके दीर्घायु होने की तमाम लोग आज प्रार्थना कर रहे हैं। वास्तव में मां से बड़ा स्थान कोई नही ले सकता और पिता की छत्रछाया में बचपन सुरक्षित ढंग से फलता—फूलता है। यहां नगर के युवा फाइन आर्टिस्ट हिमांशु गुप्ता ने आज मातृ दिवस पर अपने माता—पिता का चित्र बनाकर उन्हें अपने ही अंदाज में शुभकामना दी है। बता दें कि अपनी तूलिका से माता—पिता का यह उम्दा चित्र बनाने वाले हिमांशु गुप्ता अल्मोड़ा के कारखाना बाजार निवासी हैं। वह वर्तमान में रुद्रपुर में फाइन आर्ट्स के शिक्षक हैं। लॉकडाउन के चलते काफी समय से अल्मोड़ा में ही रूके हुए हैं। इस मुश्किल वक़्त में वह अपने घर में रहते हुए ही कोविड—19 के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिहाज से पेंटिंग्स बना रहे हैं। हिमांशू तूलिका और रंगों के माध्यम से अपनी सोच, भावनाओं और कलात्मक दृष्टिकोण को कैनवास में बहुत ही सफल ढंग से चित्रित करते हैं।
बकौल हिमांशु ”यह एक चित्र ही नही बल्कि मेरे भाव और मन के विचार हैं, आज मातृ दिवस के अवसर मैंने अपनी माता और पिता जी का चित्रांकन किया है। मैं पूरे देश की मातृ शक्ति को प्रणाम करता हूं और सभी माताओं को मातृ दिवस की बधाई देता हूँ। सभी से अग्रह है कि इस दुनिया में माँ से बढ कर कोई नही। अपने माता-पिता का सम्मान करें।”
यदि किसी सीएनई ग्रुप में पूर्व से नही जुड़े हैं तो लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा ग्रुप, यह रह लिंक —