नालागढ़। हिमाचल के हजारों बेरोजगार कला अध्यापक यह आस लगाए बैठे हैं कि कब मुख्यमंत्री अपना बजट प्रस्तुत करेंगे जिसमें उन्हें अपने कला अध्यापकों के 500 पदों की घोषणा सुनने को मिले। हिमाचल सरकार द्वारा सन 2005 से 2009 तक एससीवीटी के माध्यम से हजारों कला अध्यापक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को अपना बजट पेश करेंगे। जिसमें उन हजारों कला अध्यापकों को राहत की सांस मिलेगी। वर्तमान समय में इस समय 1574 कला अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं लेकिन उसके बाद भी बहुत से कला अध्यापक रिटायर हो चुके हैं जिसके कारण स्कूलों में यह संख्या 1800 के आसपास पहुंच चुकी है।
सरकार ने पिछले 3 साल से कला अध्यापक का एक भी पद नहीं भरा था जिससे खाली चल रहे स्कूलों में हजारों बच्चों को इस साल भी बिना कला अध्यापक से ही कला की परीक्षा देनी पड़ रही है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी कला को एक महत्वपूर्ण विषय माना गया है। बेरोजगार कला अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, महासचिव प्रेमदीप कटोच का कहना है हमारे मुख्यमंत्री अगले सत्र (अप्रैल 2021) से पहले ही नए कला अध्यापकों की नियुक्ति कर देंगे ताकि हजारों बच्चों को कला का सही ज्ञान मिल सकेगा जिससे उन्हें अगली बार बिना कला अध्यापक से परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।