सीएनई रिपोर्टर, रूड़की
हरिद्वार के रुड़की में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉटर्म करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली के खंजरपुर गांव निवासी 19 साल का तरुण काशीपुर में पालीटेक्निक का छात्र है और छुट्टी में घर आया था। गत दिवस वह अपने ही गांव के एक दोस्त मनीष को साथ लेकर गैस सिलेंडर लेने गया हुआ था। तरूण ड्राइव कर रहा था, जबकि उसका दोस्त पीछे से सिलेंडर पकड़े थे।
इस बीच खंजरपुर पुलिया के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद वह दोनों सड़क पर गिर गये। बताया जा रहा है कि इस दौरान तरुण के सिर पर सिलेंडर से भी चोट लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोस्त मनीष को घायल अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है।