Ranikhet Breaking : सड़क पर पलटी तेज रफ्तार मारूति ब्रेजा, यातायात रहा प्रभावित

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां कुछ समय पूर्व ही खरीदी गई तेज रफ्तार मारुति ब्रेजा कार सड़क किनारे रखे पुराने बीएसएनएल बॉक्स से टकरा सड़क पर ही पलट गई। संयोग से इस हादसे में चालक की जान तो बच गई, लेकिन ब्रांड न्यू कार का कबाड़ा हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना में लांस नायक आकाश चौहान ने कुछ समय पूर्व ही नई मारूति ब्रेजा कार खरीदी थी, जिसका अभी नंबर भी नहीं आया था। आज नगर में लगातार हो रही बारिश के बीच वह बाजार से अपने गंतव्य को लौट रहे थे। तभी अचानक पुराने टेलीफोन एक्सचेंज व नैनीताल बैंक के निकट दोपहर करीब 3.30 बजे वह अचानक कार से नियंत्रण खो बैठे।
यह तेज रफ्तार कार सीधे सड़क किनारे रखे गये बीएसएनएल के भारी—भरकम बॉक्स से जा टकराई और जोरदार आवाज़ के साथ सड़क पर ही पलट गई। संयोग से इस हादसे में फौजी कोई गम्भीर चोट नहीं आई, लेकिन जहां नई कार का कबाड़ा हो गया, वहीं काफी देर तक सड़क में जाम भी लग गया। कार पलटने के बाद कार को सीधा करने के लिए मजदूर ढूंढे गये, लेकिन बरसात के चलते कोई भी लेबर नहीं मिल पाया। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता विनय तिवारी के पहल पर कुछ युवकों ने पुलिस के जवानों की मदद से सड़क पर पलटी हुई कार को को सीधा किया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका।