उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां एसएसपी ने किये 40 उप निरीक्षक इधर से उधर, देखिये सूची

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खूंडूरी के आदेश पर थाने व चौकी प्रभारियों सहित 40 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिये गये हैं।…

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले



सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खूंडूरी के आदेश पर थाने व चौकी प्रभारियों सहित 40 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिये गये हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। एसएसपी ने सभी एसआई को निर्देशित किया है कि तत्काल नवीन नियुक्ति स्थल पर पदभार ग्रहण कर लें। पुलिस विभाग में जिन्हें इधर से उधर करते हुए नवीन नियुक्ति स्थल भेजा गया है उनकी सूची इस प्रकार है —


  • उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह को थाना सेलाकुई से थाना अध्यक्ष त्यूनी
  • संदीप पवार को थानाध्यक्ष त्यूनी से कोतवाली कैंट
  • चिंतामणि मैठाणी थाना रायवाला से चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी
  • राजीव धारीवाल कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर
  • अर्जुन सिंह गोसाई चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी कोतवाली कैंट से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर
  • राजेंद्र सिंह कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर
  • सत्येंद्र बुटोला पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, कोतवाली डालनवाला
  • देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी बाईपास, थाना नेहरू कॉलोनी
  • मानवेंद्र गुसाईं चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर से चौकी प्रभारी बिंदाल कोतवाली कैंट
  • विशित पंवार थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार
  • संजय रावत कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर
  • गिरीश नेगी थाना सहसपुर से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय
  • नीरज त्यागी थाना राजपुर से थाना रायवाला
  • धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी बालावाला, थाना रायपुर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी, कोतवाली कैंट
  • खुशाल सिंह रावत थाना कालसी से थाना रायवाला
  • किशन चंद्र देवरानी चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर
  • नीमा रावत चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी, थाना नेहरू कॉलोनी से कोतवाली विकासनगर
  • आरती कलूडा थाना राजपुर से थाना सेलाकुई
  • अनीता बिष्ट कोतवाली डोईवाला से थाना राजपुर
  • सोनल पूरी थाना नेहरू कॉलोनी से कोतवाली ऋषिकेश
  • मनोज भट्ट कोतवाली पटेल नगर से थाना कालसी
  • आलोक गौर थाना सेलाकुई से थाना राजपुर
  • राकेश पवार थाना नेहरू कॉलोनी से कोतवाली विकासनगर
  • रतन सिंह बिष्ट थाना सेलाकुई से कोतवाली डालनवाला
  • विनोद कुमार थाना सहसपुर से कोतवाली डोईवाला
  • नवनीत भंडारी कोतवाली कैंट से थाना सेलाकुई
  • प्रवीण कुमार सैनी चौकी प्रभारी बिंदाल कोतवाली कैंट से थाना क्लेमेंट टाउन
  • कुलदीप सिंह थाना वसंत विहार से कोतवाली कैंट
  • रघुवीर को रायवाला से कोतवाली कैंट
  • सुमेर सिंह थाना रायपुर से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय
  • प्रमोद कुमार मसूरी से थाना बसंत विहार
  • सुनील सिंह नेगी थाना बसंत विहार से थाना रानीपोखरी
  • सरिता बिष्ट कोतवाली पटेल नगर से कोतवाली डालनवाला
  • स्मृति रावत थाना प्रेम नगर से थाना नेहरू कॉलोनी
  • जैनेंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी से कोतवाली नगर
  • सनोज कुमार चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर से चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी
  • ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना बसंत विहार से थाना सहसपुर
  • प्रमोद शाह को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से थाना से सहसपुर
  • कुलवंत सिंह कोतवाली विकासनगर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर
  • लोकेंद्र बहुगुणा कोतवाली नगर से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *