अल्मोड़ा : मुफलिसी में जीवन यापन कर रहे दिव्यांग क्रिकेटर की मदद को आगे आई आप, खेल कंपनी के माध्यम से दिलवाई आर्थिक मदद, प्रदान की प्रथम किश्त

अल्मोड़ा। कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके भारतीय दिव्यांग क्रिकेट के पूर्व कप्तान एवं राष्ट्रीय स्तर के एथलिट रह चुके राजेंद्र सिंह…

अल्मोड़ा। कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके भारतीय दिव्यांग क्रिकेट के पूर्व कप्तान एवं राष्ट्रीय स्तर के एथलिट रह चुके राजेंद्र सिंह धामी की मदद को बैंगलोर की कम्पनी रूट टू मार्केट इंडिया सामने आयी है। कंपनी ने उन्हें 1 लाख 31 हजार देने की घोषणा की है। जिसकी प्रथम किश्त आज राजेंद्र सिंह धामी को आप के कुमाऊं प्रभारी अमित जोशी द्वारा प्रदान की गई।
ज्ञातव्य हो कि यह प्रतिभावान खिलाड़ी आज मजबूरी में पत्थर तोड़ कर अपनी आजीविका चलाने को विवश हैं। राजेंद्र सिंह धामी पिथौरागढ़ जनपद के कनारीछीना के ग्राम रैकोट के निवासी हैं। आम आदमी पार्टी के कुमाऊं प्रभारी अमित जोशी ने बताया कि उनके प्रयासों से खेल से जुड़ी कंपनी रूट टू मार्केट इंडिया ने एक साल का अनुबन्ध किया है। जिसमें वह राजेंद्र धामी को एक साल में एक लाख 31 हजार की राशि मासिक किश्तों के आधार पर देगी। जिसकी प्रथम किश्त व कंपनी के साथ किये गये अनुबंध की प्रति आज श्री धामी को अमित जोशी द्वारा प्रदान की गई। राजेंद्र सिंह धामी ने अमित जोशी व आम आदमी पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों के समय जिस तरह की मदद मिली है वह अत्यंत सराहनीय है। इधर अमित जोशी ने तमाम कंपनियों, आम नागरिकों व सरकार से दिव्यांग व प्रतिभावन खिलाड़ी राजेंद्र सिंह धामी की मदद को आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर अखिलेश टम्टा, एनएल शाह, रोहित सिंह, योगेश सिंह आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *