सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा
रानीखेत के बिंसर महादेव मंदिर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। यहां आज जबरदस्त बारिश के बीच गाढ़—गधेरे पूरे उफान पर हो गये। जिससे जहां मंदिर का एक गेट क्षतिग्रस्त हुआ वहीं चाहरदीवारी को भी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार बिनसर महादेव में कहीं ऊंचाई वाले स्थान पर बादल फटने से कुछ देर के लिए जल प्रलय सा नजारा दिखाई देने लगा। यह देख वहां मौजूद लोग काफी घबरा गये।
मंदिर परिसर व आस—पास की दुकानों में भी बारिश का पानी घुस आया। यहां बनाई गई फूलों की क्यारियां भी बर्बाद हो गई और कई पेड़ भी गिर गये।
बताया जा रहा है कि कुजगढ़ गधेरे में हुए जल भराव के बाद यह हालात पैदा हुए। बताया जा रहा है कि सोनी के मंदिर को भी काफी नुकसान हुआ है। हालांकि संतोष की बात यह है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।
गजब : यहां पांच मिनट में शख्स को दी गई वैक्सीन की दोनों डोज, जांच के आदेश
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : कोरोना से फिलहाल छुटकारा नही, आज मिले 23 नए केस
उत्तराखंड में 3242 मरीजों ने जीती जंग, 388 नए मामले और 15 की मौत