Breaking: अल्मोड़ा समेत अन्य जिलों में कल भारी से भारी बारिश का अलर्ट

— डीएम वंदना ने संबंधित अधिकारियों को किया सतर्क— आमजन से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपीलसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ामौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक…




— डीएम वंदना ने संबंधित अधिकारियों को किया सतर्क
— आमजन से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक कल यानी 9 जुलाई 2022 को राज्य के अन्य जनपदों के साथ—साथ अल्मोड़ा जनपद में भी भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर जिला अधिकारी वंदना सिंह ने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देशित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने जिले के समस्त उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं ​कि वे अपनी-अपनी तहसीलों के कंट्रोल रूमों को 24 घंटे सक्रिय रखें। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोनिवि व पीएमजीएसवाई के समस्त खण्ड अपने अधीन सड़कों पर यथास्थान जेसीबी तैनात रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विद्युत वितरण खंड व जल संस्थान के अधिशासी अभियंताओं को व्यवस्था सुचारू बनाये रखने को कहा है, ताकि आम जन को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने पाये। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अनावश्यक यात्रा से बचने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि आपदा/घटना की सूचना शीघ्र जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा के दूरभाष नंबर 5962-237874, 05962-237875 या मोबाइल नंबर 7900433294 पर दे सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *