BageshwarUttarakhand
Bageshwar: शामा क्षेत्र में जबर्दस्त ओलावृष्टि ने मारी खेती

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की कपकोट तहसील के शामा क्षेत्र में गत मंगलवार की रात जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है। जिसने किसानों को मायूसी दे डाली, क्योंकि ओलों की मार से सब्जी उत्पादन व फलोत्पादन को भारी नुकसान हुआ है।
किसानों का कहना है कि उनके क्षेत्र में फल तथा सब्जी उत्पादन बहुतायत रूप में होता है, लेकिन ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। कुंदन कोरंगा, यशपाल कोरंगा ने तहसील प्रशासन से क्षेत्र का मौका मुआयना करने की मांग की है। इसके अलावा बारिश व ओलावृष्टि से मौसम में भी ठंडक बढ़ गई है।