बीएसएनएल दफ्तर में आग से भारी नुकसान, चार जिलों की संचार सेवा ठप

✒️ बमुश्किल पाया गया काबू, सर्वर रूम जलकर खाक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में ग देर रात लगी आग के…


✒️ बमुश्किल पाया गया काबू, सर्वर रूम जलकर खाक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में ग देर रात लगी आग के चलते जहां सर्वर रूम जलकर खाक हो गया, वहीं कुमाऊं मंडल के चार जनपदों में संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। बीएसएनएल की मोबाइल व इंटरनेट सेवा काम नहीं कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गत देर रात्रि अचानक एडम्स के निकटवर्ती बीएसएनएल दफ्तर में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल के 02 वाहनों ने लगातार पानी की बौछार कर आग पर काफी देर में काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग लगने के कुछ ही देर बाद बीएसएनएल के चार जोन अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ की सेवाएं ठप हो गई थी। आज मंगलवार भी बीएसएनएल की इंटरनेट व मोबाइल सेवा काम नहीं कर रही है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाईं ने बताया कि रात करीब 11 बजे विभाग को सूचना मिली। जिसके बाद दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। समझा जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। आग से फाइबर रूम और सर्वर जल चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *