Almora News: दो मेलों में 611 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

—धौलछीना में विधायक मनोज तिवारी, ताड़ीखेत में विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया शुभारंभसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में इनदिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेलों…




—धौलछीना में विधायक मनोज तिवारी, ताड़ीखेत में विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में इनदिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेलों का आयोजन चल रहा है। इसी क्रम में आज दो जगहों धौलछीना व ताड़ीखेत में यह मेले आयोजित हुए। जिनमें कुल 611 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जबकि कई अन्य लोगों ने अतिरिक्त सुविधाएं ली। धौलछीना में अल्मोड़ा के विधाायक मनोज तिवारी व ताड़ीखेत में रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल ने मेले का उद्घाटन किया।

ताड़ीखेत में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते विधायक प्रमोद नैनवाल।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में विकास खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को विकाखण्ड ताड़ीखेत एवं भैसियाछाना में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण के साथ ही जॉचें की गयी।


भैसियाछाना: विकासखण्ड भैसियाछाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना में आज स्वास्थ मेला लगा। इस ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने किया। उन्होंने मेले का लाभ उठाने की अपील की। विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना का निरीक्षण किया एवं चिकित्सकों को आश्वस्त किया कि चिकित्सालय जरूरतों की पूर्ति के लिए वे अपनी विधायक निधि से धनराशि देने का काम करेंगे। उन्होंने छात्र—छात्राओं की कबड्डी प्रतियोगिता में जाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मेले में कुल 225 लोगों स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मेले में 40 डिजिटल हैल्थ कार्ड, 40 आरोग्य कार्ड बनाए गए। 16 को टेलीमेडिसन सेवा प्रदान की गयी। 70 लोगों का रक्त परीक्षण हुआ जबकि 40 व्यक्तियों को परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी गई। वहीं 09 लोगों का दन्त परीक्षण कराया। लोगों को दवाईयां वितरण की गयी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के परीक्षण करने के अतिरिक्त 11 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। मेले में ब्लाक प्रमुख खुशबू पाण्डे, डा. योगेश पुरोहित, डा. बीबी जोशी, डा. मीनाक्षी पाण्डे, डा. संजीव शुक्ला समेत तमाम जनप्रतिनिधि, चिकित्सक व लोग उपस्थित रहे।

ताड़ीखेत: विकासखण्ड ताड़ीखेत में स्वाथ्य मेले का शुभारंभ विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल ने किया। इस मौके पर श्री नैनवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मेले का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। ताड़ीखेत स्वास्थ्य मेले में कुल 386 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके अलावा मेले में 15 डिजिटल हैल्थ कार्ड, 38 आरोग्य कार्ड बने जबकि 41 लोगों को टेलीमेडिसन सेवा प्रदान की गयी। 28 जच्चा बच्चा परीक्षण व 55 लोगों का दन्त परीक्षण हुआ जबकि 30 व्यक्तियों की परिवार नियोजन संबंधी जानकारी दी गई। इसके अलावा मु्फ्त दवाएं वितरित की गई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के परीक्षण करने के अतिरिक्त 27 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। मेले में विभिन्न जनप्रतिनिधि सहित चिकित्सा विशेषज्ञ, क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *