हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नैनीताल पुलिस की सराहनीय पहल देखने को मिली है, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नैनीताल पुलिस की कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं और महिला पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आईजी अजय रौतेला की पत्नी रिमझिम रौतेला, एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा की पत्नी उर्मिला पींचा सहित सीओ भूपेंद्र धोनी की पत्नी निशा धोनी के साथ कई पुलिसकर्मियों की पत्नी और महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी, जिनके लिए सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सकों स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रखा गया। जिले की कप्तान प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि आज के स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्य तौर पर ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक करना है, ताकि महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस स्टाफ की पत्नियों को इसके बारे में जानकारी मिल सके।
कहिए नेताजी में देखिए पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल से खास मुलाकात