नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को साफ किया कि केरल में एक गर्भवती हाथिनी की मौत की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पाया गया है कि उसने गलती से पटाखे से भरा फल खा लिया होगा।
मंत्रालय ने रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि स्थानीय लोग अक्सर बागान के खेतों में जंगली सूअरों को रोकने के लिए विस्फोटकों से भरे फल का इस्तेमाल करते हैं।
आप जानते ही हैं केरल में 15 साल की एक हथिनी ने विस्फोटक से भरा फल खा लेने की वजह से जान गंवा बैठी थी। हाथी ने पटाखे से भरा अनानास खा लिया, जो साइलेंट वैली के जंगल में उसके मुंह में फट गया। 27 मई को वेल्लियार नदी में एक सप्ताह बाद हथिनी की मृत्यु हो गई। वह हथिनी गर्भवती थी। हथिनी की मौत पर देशभर में लोगों ने रोष जाहिर किया था।
ब्रेकिंग न्यूज : हथिनी ने धोखे से खा लिया होगा पटाखे से भरा फल – पर्यावरण मंत्रालय
नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को साफ किया कि केरल में एक गर्भवती हाथिनी की मौत की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पाया गया है…