विक्की पाठक
मोटाहल्दू। ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार हाथियों का आतंक जारी है, देर रात हाथियों के झुंड ने हाथीखाल क्षेत्र में जमकर आतंक उत्पाद मचाया और किसानों की फसल को चौपट कर दिया।
धान और गन्ने की फसल का स्वाद चखने के बाद अब हाथियों ने टमाटर के खेतों में आतंक मचाना शुरू कर दिया है। ग्रामसभा हाथीखाल में साझेदारी का कार्य करने वाले बटाईदार भीमसेन शर्मा ने बताया कि उनके खेतों में हाथियों ने उत्पात मचाते हुए टमाटर के खेतों को खेल मैदान में तब्दील कर दिया है


जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है, और उन्हें हजारों का नुकसान भी हुआ है वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और अधिकारियों ने निरीक्षण किया। लेकिन उनका कहना है कि हाथियों द्वारा हजारों रुपए का नुकसान किया जाता है उसके एवज में वन विभाग द्वारा मात्र रुपये एक हजार का मुआवजा दिया जाता है। जिससे उनकी टमाटर पौध तक तैयार नहीं होती है।