AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग हल्द्वानी : गौलापार में बुजुर्ग महिला को हाथी ने पटक -पटक कर मर डाला

हल्द्वानी । गौलापार के सीतापुर में हाथी ने महिला को कुचल कर मार दिया है। महिला आज सुबह साढ़े चार बजे की है। 62 साल की यह बुजुर्ग महिला हाथी के संकट मिलने के बाद घर से बाहर निकली थी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये हल्द्वानी लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला पार्वती देवी के पति वन विभाग में बीट वाचर थे। ग्राम प्रधान के पिता बलवन्त राम आर्या ने बताया कि महिला को हाथी ने घर के पास ही महिला को पटक पटक कर मार डाला। उन्होंने बताया कि महिला का एक हाथ टूट गया है। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोसी बाहर निकले लेकिन हाथी ने पार्वती देवी की दोबारा पटक दिया और महिला की मौत हो गई।