Uttarakhand Breaking : यहां ग्रामीण की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

हरिद्वार। यहां पथरी क्षेत्र में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि ग्रामीण देर शाम घर से निकला था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले को रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के एक्कड़ गांव निवासी इस्तकार पेशे से रेत बजरी का कारोबारी था। इस्तकार मंगलवार देर शाम घर से किसी काम से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने उसकी तलाश की। इस बीत खेत से उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या की गई है। हत्या की सूचना पर पथरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
ग्रामीण की हत्या को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक परिवार ने किसी का नाम पुलिस के सामने जाहिर नहीं किया है। इसके अलावा दूसरे पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। गांव में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में रामलला के दर्शन कराएगी दिल्ली सरकार : केजरीवाल