AlmoraNainitalUttarakhand

अल्मोड़ा: गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में हनुमान मंदिर कमेटी गठित, रणजीत बने अध्यक्ष

✍️ मंदिर स्थापना के बाद पहली बार सर्वसम्मति से बनी कमेटी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद की सीमा के करीब नैनीताल जिलांतर्गत सुयालबाड़ी के निकट गंगरकोट में अल्मोड़ा—हल्द्वानी मोटरमार्ग से सटे भव्य हनुमान मंदिर के रखरखाव एवं संरक्षण के लिए आज रविवार को विधिवत कमेटी का गठन कर लिया गया है। मंदिर की कमेटी का गठन पहली बार किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से रणजीत ​सिंह जीना को अध्यक्ष का दायित्व मिला है। (आगे पढ़िये…)

क्षेत्रवासियों व भक्तों के सहयोग से इस भव्य हनुमान मंदिर की स्थापना में अहम् भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह जीना के आह्वान पर स्थानीय भक्तजनों की मंदिर में बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई लोग जुटे। श्री जीना के सुझाव को मानते हुए सभी हनुमान भक्तों ने मंदिर के उचित रखरखाव व संरक्षण के लिए एक कमेटी की जरुरत महसूस की और विचार—विमर्श कर मंदिर कमेटी का गठन कर लिया गया। यह चुनाव एकराय से हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से रणजीत सिंह जीना को अध्यक्ष, जगमोहन जीना व मदन सिंह रौतेला को महामंत्री, कमल सिंह नेगी व धीरेंद्र दानी को उपाध्यक्ष, गोधन सिंह बिष्ट व जयंत सिंह नेगी को सचिव, हिमांशु जोशी, पंकज जोशी, यशवंत सिंह बिष्ट व नवीन सिंह नेगी को मंत्री, अर्जुन​ सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा मदन सिंह जीना संरक्षक, पंकज नेगी व अंकित सुयाल मीडिया प्रभारी चुने गए जबकि गौरव पांडे, राजेंद्र सिंह, पवन रौतेला, भाष्कर रौतेला, मनीष कर्नाटक, गणेश सिंह, भाष्कर कर्नाटक, नंदन सिंह नेगी, कमल कांडपाल, दीपक सिंह, हर्षित, प्रियांशु, दिक्षय जोशी व कमल आदि कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। अंत में नवगठित कार्यकारिणी ने भावी कार्यक्रमों पर मंत्रणा करते हुए सदस्यता शुल्क निर्धारित किया और कमेटी का बैंक में खाता खोलने, प्रत्येक मंगलवार को मंदिर में कार्यक्रम करने, मंदिर को आकर्षक बनाये रखने, मंदिर तक सड़क निर्माण करवाने आदि के संबंध में निर्णय लिये। अंत में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती