📌 सुपरहीरो फिल्म जिसे पूरा परिवार बच्चों के साथ देख सके
Hanuman Movie Review : आज प्रशांत वर्मा और स्क्रिप्ट्सविले की लिखी और निर्माता निरंजन रेड्डी की फिल्म ‘हनुमान’ तमाम प्रमुख सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बहुत समय बाद एक एक मूवी आई है, जिसे आप निश्चित रूप से पूरे परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं। आदिपुरुष को देखकर जो आपका भेजा फ्राई हुआ था। यकीन मानिए इस फिल्म को देख आपकी सभी शिकायतें दूर हो जायेंगी।
RKD प्रोडक्शन के तले बनी हनुमान मूवी में कम्प्यूटर ग्राफिक्स, स्पेशल इफेक्ट्स, कहानी, संवाद और संगीत काफी पसंद किए जा रहे हैं। सीधे कहें तो बजट काफी कम होने के बावजूद यह मूवी आदिपुरुष से यह कहीं ज्यादा बेहतर है।
यह हैं कलाकार
हनुमान में तेजा सज्जा के अलावा लीड रोल में अमृता अय्यर, सरत कुमार, विनय, वारालक्ष्मी, वेनेला किशोर, दीपक शेट्टी और गेटअप श्रीनू जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 भाषाओं में रिलीज हुई है।
संक्षेप में जानिए फिल्म की कहानी :
यह फिल्मी कथा भगवान हनुमान की जन्मस्थली अंजनाद्रि की है। यह वही स्थान है, जहां इंद्र के वज्र के प्रहार से हनुमान की ठुड्डी से गिरी रक्त की एक बूंद नदी की तलहटी में खुली सीप के भीतर जाकर रुद्रमणि बन चुकी है। फिल्मी कहानी के अनुसार यह रुद्रमणि अंजनाद्रि गांव के एक टप्पेबाज लड़के को मिल जाती है। फिर तो कमाल हो जाता है। इसके बाद होने वाली रोचक घटनाएं पूरे फिल्म में दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म ‘हनुमान’ के युवा निर्देशक प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म में इसकी सीक्वल ‘जय हनुमान’ की भी घोषणा कर दी है। जय हनुमान अब अगले वर्ष 2025 में रिलीज होगी।
https://www.facebook.com/watch/?ref=search&v=449614427324836&external_log_id=6f0c3d6a-6cf1-41b2-a1f5-767f7095157e&q=hanuman%20trailer
नायक से पहले खलनायक का किस्सा
विगत वर्ष फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर इंटरनेट में आ गया था। तब से इस फिल्म की चर्चा भी शुरू हो गई थी। बता दें कि यह फिल्म एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है। यानी एक ऐसी मूवी जिसे आप बच्चों के साथ सिनेमाघरों में देख सकते हैं। हनुमान भारतीय सिनेमा के एक नए सुपरमैन की कहानी है। इसका विलेन भी सुपरमैन बनने का सपना देखता है। फिल्म की प्रेम कथादक्षिण में काल्पनिक गांव अंजनाद्रि में घटती है। यहां बहती नदी के दूसरे छोरे पर हनुमान की एक विशाल मूर्ति गांव को देखती सी दिखती है।
फिल्म का बजट और कैसे शुरू हुई कहानी
‘हनुमान’ सिर्फ 25 करोड़ रुपये में बनी फिल्म है, लेकिन यह अपनी पटकथा और ग्राफिक्स के चलते बड़ी—बड़ी फिल्मों को भी मात दे सकती है। फिल्म शुरू होती है बैंक डकैती की एक वारदात से। जिसे रोकने के लिए काले कपड़ों वाला एक सुपरमैन माइकल प्रकट होता है। वह एक ऐसा हीरो है जिसने तकनीक के सहारे शक्तियां पाई हैं। उसका जोड़ीदार सिरी उसे सुपरमैन एम बनाने में मदद कर रहा है।
वहीं कहीं दूर एक गांव में एक लड़का अपनी गुलेल से पेड़ों पर उछलकूद करते बंदर से मुकाबला करता दिखता है। घर उसकी बड़ी बहन चला रही है जो हर शादी से इसलिए इंकार करती रहती है क्योंकि उसे अपने भाई की बहुत फिक्र है। लड़का बचपन से जिसे प्रेम करता आया है, वह युवती डॉक्टरी की पढ़ाई करके गांव लौटी है और उसके इस प्यार के बारे में पता ही नहीं।
फिल्म में आप देखेंगे कि एक घनघोर रात में वह अपनी प्रेमिका को डकैतों से बचाने के प्रयास करते घायल हो जाता है। उसे मरणासन्न हालत में नदी में फेंका जाता है तो तलहटी में उसे रुद्रमणि मिल जाती है। बाकी की कहानी आप इस रोचक फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं….निश्चित रूप से यह मूवी Hanuman आपको बहुत पसंद आयेगी।