किच्छा : युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना के दोषियों को फांसी दो : आप कार्यकर्ता
किच्छा। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई गैंगरेप की घटना तथा देर रात्रि गुपचुप तरीके से युवती के शव का अंतिम संस्कार किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर बैनर के साथ जुलूस निकाला। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता युवती को न्याय देने की मांग करते हुए चारों आरोपियों को जल्द फांसी दिए जाने की मांग की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए हल्द्वानी मार्ग स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला। कार्यालय से प्रारंभ हुआ जुलूस नगर के महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, दीनदयाल चौक होता हुआ पुनः कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
इस मौके पर जनार्दन सिंह, जावेद मालिक, दिनेश यादव, कुलवन्त सिंह, सी. पी. अधिकारी, डॉ. कुंवर वर्धन राठौर, रोहिताश गंगवार, मुख्तयार सिंह, सुरेंद्र गाबा, मनोज शाही, नवनीत सिंह, अखलाक कुरेशी, गोपाल कश्यप, मोहम्मद नासिर, तारा चंद सिंधी, जितेंद्र यादव, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद सिंह, चन्द्र किशोर यादव, राज प्रजापति व विनोद कुमार आदि मौजूद थे।
किच्छा : गांधी-शास्त्री के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की