अल्मोड़ा। आंखिरकार समाजसेवी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता संजय पाण्डेय के प्रयासों की बदौलत यहां पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन दुरूस्त कर ली गई है। मशीन अब काम कर रही है और बकायदा इसके पास एक सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिया गया है। मशीन की अब नियमित देखरेख की जायेगी। यही नही अस्पताल के शौचालय में भी पर्याप्त साफ—सफाई की व्यवस्था हो चुकी है। गंदगी से पटी टायलेट शीट भी साफ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि संजय पाण्डेय समय—समय पर जन समस्याओं को उठाते हैं और उनके निराकरण के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने गत दिनों जिला अस्पताल में पाया कि आटोमेटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन ही खराब पड़ी है। जिससे वह काफी व्यथित हुए। चूंकि कोरोना काल में यदि अस्पताल जैसी महत्वपूर्ण जगह में सेनेटाइजिंग की व्यवस्था न हो तो कोरोना का खतरा बड़ सकता है। श्री पाण्डेय ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन से इस मसले पर वार्ता की और उनसे जन हित को ध्यान में रखते हुए साफ—सफाई की उचित व्यवस्था और मशीन को दुरूस्त करवाने का आग्रह किया। संजय पाण्डेय ने सीएनई को बताया कि रोज की तरह आज भी वह जब जिला व महिला चिकित्सालय का भ्रमण किया। इस दौरान जिला चिकित्सालय में मशीन की टेस्टिंग भी की। जिसमें मशीन पूर्ण रूप से सही कार्य करते हुए पायी गयी। उन्होंने मशीन ठीक करवाने के लिए आस्पताल प्रबंधन का आभार जताया है।
अल्मोड़ा : जिला अस्पताल में दुरूस्त हुई हैंड सेनेटाइजिंग मशीन, शौचालय में भी पर्याप्त सफाई, रंग लाई समाजसेवी पाण्डेय की पहल
अल्मोड़ा। आंखिरकार समाजसेवी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता संजय पाण्डेय के प्रयासों की बदौलत यहां पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में आटोमेटिक हैंड…