AlmoraUttarakhand
Almora News: गुम हुए आधा दर्जन फोन बरामद, पुलिस ने संबंधितों को सौंपे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस ने रानीखेत क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों के गुम हुए स्मार्टफोन साईबर सैल अल्मोड़ा के सहयोग से बरामद हो चुके हैं। जिन्हें आज संबंधित शिकायतकर्ताओं को प्रदान किया गया। ये आधा दर्जन फोन करीब 01.09 लाख रुपये लागत के हैं।
दरअसल, कुछ समय पहले रानीखेत थाना क्षेत्र से आधा दर्जन लोगों ने अपने स्मार्ट मोबाइल फोन खो जाने की शिकायत थाने में दर्ज की थी। इस रानीखेत थाना पुलिस ने सर्विलांस सैल अल्मोड़ा की मदद से इन्हें omg onion बरामद कर लिया। जिन्हें आज संबंधित लोगों के सुपुर्द कर दिया गया। अपना महंगा फोन वापस पाकर ये लोग काफी खुश हुए और उन्होंने पुलिस का आभार जताया। फोन बरामदगी टीम में कांस्टेबिल मोहन बोरा व कमल गोस्वामी शामिल रहे।