गड्ढों से पट चुकी हैं हल्द्वानी की सड़कें, नहीं कोई पुरसाहाल
कुमाऊं आयुक्त तक कर चुके शिकायत, कोई कार्रवाई नहीं

जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट ने सीएम से की कार्रवाई की मांग
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। शहर की तमाम सड़कों की सूरत इन दिनों बहुत खराब दिख रही है। कहीं चले जाओ, लगभग हर गली—सड़क जहां—तहां खोद दी गई है। जगह—जगह गड्ढे हैं, जिनमें जल भराव रहता है। आर.टी.ओ. रोड की दशा भी काफी खराब है।
शहर के विकास हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 सौ करोड़ की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें करोड़ों की योजनाओं के तहत सीवर, सड़क, पार्किंग आदि पर कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य के सापेक्ष जिले की सड़को को गड्ढा मुक्त अभियान की पूर्ति हेतु 30 नवंबर 2024 तक पूर्ति करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिला तो दूर शहर से लगे कालोनियों की सड़कों की हालत बहुत जीर्ण शीर्ण व दयनीय स्थिति है।
आरटीओ रोड पर भी हालत दयनीय
शहर से लगे आरटीओ रोड (युनिवर्सल स्कूल) के पास सड़को की हालत अत्यधिक खराब है, बरसात में सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से चलना मुश्किल हो जाता है, आये दिन कोई न कोई दुपहिया वाहन चालक गड्ढों से फिसलकर गिर जाता हैं।
सड़क के कार्य को पुनर्निर्माण करने के संबंध में कालोनी वासी विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला व कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से मुलाकात कर मौखिक व लिखित रूप से ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन सड़क के गड्ढों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया न ही आज तक दिये गये ज्ञापनों पर कोई कार्यवाही हो पायी।
जन समस्या की हो रही अनदेखी
क्षेत्र के जनप्रतिनिधी जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। बृंदावन कालोनी वासियों ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनकी समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है। बार-बार ज्ञापन व मौखिक रूप से कहने के बावजूद उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है।
कालोनी से डाक्टर नवीन लोहनी, हिम्मत सिंह बोरा, नवीन चन्द्र जोश , तारादत्त कांडपाल, किरन मेहरा, आनन्द बल्लभ जोशी, धरम सिंह मेहरा व संजय कार्की सहित दर्जनों लोगों ने प्रदेश सरकार से हल्द्वानी कालोनियों की सड़कों को सुधारने एवं गड्ढा मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में कालोनी निवासी पं हेमन्त भट्ट (प्रधान पुजारी) जागेश्वर धाम के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कालोनी वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सड़क को गड्ढा मुक्त करने हेतु मुलाकात कर ज्ञापन दिया।