हल्द्वानी : ओखलकांडा निवासी युवक ने जहरीला पदार्थ गटका, उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी अपडेट। रुद्रपुर में भाई के साथ रहने वाले ओखलकांडा ब्लॉक निवासी युवक ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसके बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजनों को सौंप दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।
मेडिकल चौकी के मुताबिक ओखलकांडा निवासी 20 वर्षीय विजय चंद ओपन यूनिवर्सिटी (open university) से बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। बड़ा भाई तारादत्त सिडकुल में नौकरी करता है। विजय उसी के साथ रुद्रपुर में रहता था। सोमवार शाम विजय ने घर पर ही जहर खा लिया। जिसके बाद स्वजन उसे लेकर पहले स्थानीय चिकित्सालय में गए।
जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार देर शाम विजय ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी इंचार्ज अनिल आर्य ने बताया कि मृतक कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हाल में वह पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा में भी शामिल हुआ था। लेकिन पास नहीं हो सका। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका।