हल्द्वानी : सीएम के काफिल के सामने कूदे युवा कांग्रेसी, दिखाये काले झंडे
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर यूथ कांग्रेस की ओर से काले झंडे दिखा विरोध प्रदर्श किया गया। सीएम के काफिले के सामने आने के प्रयास में पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की।
उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले के सामने उन्होंने साथियों सहित विरोध—प्रदर्शन किया। गौरव ने मुख्यमंत्री धामी की गाड़ी के सामने ‘मुख्यमंत्री रोजगार दो’ के नारे लगाए।
Miss Universe 2021: कौन हैं हरनाज संधू जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया?
उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल ने कहा बीते 2 दिन विधानसभा सत्र संपन्न हो गए, लेकिन विधानसभा सत्र में रोजगार, भू-कानून जैसे अहम मुद्दे पर बात नहीं हुई। गौरव ने कहा आज उत्तराखंड पूरे देश में बेरोजगारी के मामले में प्रथम स्थान पर है, हजारों युवा एमबीए, पीएचडी आदि डिग्री लेकर भी फेरी लगाने को मजबूर हैं। गौरव ने बताया कि उन्हें व उनके साथियों को रात 10 बजे तक हिरासत में लिया गया। पुलिस ऐसा बर्ताब कर रही थी कि मानों यूथ कांग्रेस की लड़ाई उनके खिलाफ है।
इधर पुलिस के अनुसार सीएम की फ्लीट के सामने आने पर तीन यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि कार्यकर्ता सौरभ जसवाल, हरीश और रक्षित बिष्ट के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
देखिये वीडियो
Haldwani : सिपाही ने फंसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, 9 माह पहले हुई थी शादी