Nainital
हल्द्वानी : वुडलैंड्स स्कूल के नन्हें बच्चों ने पुलिस कर्मियों व वृक्षों को बांधी स्वनिर्मित राखियां

हल्द्वानी | वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने बुधवार को मुखानी चौकी के पुलिस कर्मियों को स्वनिर्मित राखियां बांधकर देश व उनके प्रति सम्मान को व्यक्त किया तथा उनकी खुशियों और समृद्धि की कामना की।
साथ ही बच्चों ने ‘पर्यावरण संरक्षण’ का संकल्प लेते हुए वृक्षों को राखी बांधकर अद्वितीय संदेश दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों के इस सकारात्मक प्रयास की सराहना की गई।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे धागों द्वारा सुंदर राखियां बनाई। बच्चों ने भाई-बहन के इस पावन पर्व पर रंगमंच का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने नाटक व नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर निदेशिका लता खोलिया, प्रधानाचार्या मनदीप कौर, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।