हल्द्वानी| केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जिले के मोतीनगर में केंद्र सरकार योजना के अंतर्गत बनने वाले 200 बैड के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्य की गुणवत्ता को परखा, ओर कार्य शीघ्र करने के आदेश दिए।
इसके पश्चात केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्दूचौड़ में ब्रिडकुल द्वारा 07 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित 30 बेडेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही भट्ट ने अधिकारियों को कहा कि हल्दूचौड़ में 30 बेडेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्दी ही शुरू करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, पेयजल निगम के एमडी ओम प्रकाश, एसडीएम मनीष कुमार, तहसीलदार सचिन कुमार और क्षेत्र पंचायत सदस्य नीमा अशोक जोशी, वार्ड मेंबर मनोज सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान इंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।