हल्द्वानी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में नए महाविद्यालयों के लिए 15 प्राचार्यों की नियुक्ति की गई थी। एमबीपीजी के प्रो. महेश शर्मा व प्रो. कमला पंत को भी राज्यपाल की ओर से प्राचार्य पद की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें अब एमबीपीजी के दोनों प्रोफेसर ने निजी कारणों से अल्मोड़ा में प्राचार्य पद की जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर दिया है।
उच्च शिक्षा विभाग के अपर सचिव एमएस सेमवाल ने आदेश में लिखा था कि एमबीपीजी में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत डा. महेश कुमार को अल्मोड़ा के राजकीय महाविद्यालय दन्या में और डा. कमला पंत को अल्मोड़ा जिले के राजकीय महाविद्यालय जैंती में प्राचार्य पद पर नियुक्ति दी गई है। डा. महेश शर्मा व कमला पंत ने बताया कि वह एमबीपीजी में ही रहकर अध्यापन कार्य करने के इच्छुक हैं। इस बारे में उन्होंने निदेशालय को पत्र भी लिखा है।
UPTET 2021 : वॉट्सऐप पर पेपर लीक होने के बाद यूपी टीईटी एग्जाम हुआ रद्द