हल्द्वानी : एसटीएच में उपचार के दौरान दो मरीजों की मौत

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में अलग-अलग घटनाओं में गंभीर दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार सितारगंज निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मी दास पत्नी सुरेश दास बीते 19 दिसम्बर को अंगीठी में आग सेंकने के दौरान झुलस गई। उसे भी उपचार के लिए एसटीएच लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
उधर दूसरी घटना में शक्ति फार्म निवासी 52 वर्षीय सचिन बीते दिन वन विभाग के पेड़ों को काट रहा था। इसी बीच वह पेड़ से गिर गया। जिससे बुरी तरह घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया। एसटीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां मिला 21 वर्षीय युवक का शव, बाघ के हमले में मौत की आशंका
हल्द्वानी : सीएम ने किया एमबी इन्टर कॉलेज मैदान का निरीक्षण, दिए ये निर्देश – पढ़े पूरी खबर
साल 2022 में हो रहे बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा ये असर