HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : पहाड़ी आर्मी संगठन की शिकायत पर कमिश्नर ने लिया एक्शन,...

हल्द्वानी : पहाड़ी आर्मी संगठन की शिकायत पर कमिश्नर ने लिया एक्शन, हटा अतिक्रमण

हल्द्वानी अपडेट | शहर में अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर जेसीबी का पिला पंजा चला है। यहां आज पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन ने अपने युवा साथियों के साथ एचएन इंटर कॉलेज की सफाई अभियान किया।

शिकायत पर कमिश्नर ने दीपक रावत लिया एक्शन

इस दौरान उधर दुकानदारों को अवैध रूप से शराब का कारोबार करते हुए पाया गया इसकी वीडियो बनाई और 12 बजे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से इस बाबत ज्ञापन दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने 10 मिनट के अंतर्गत सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर भेजा जिसमें सिटी मजिस्टेट ने 11 दुकानों को सील किया, जिन्होंने विद्यालय परिसर की तरफ अपनी दुकान का गेट बनाया था जहां से वह अवैध रूप से नशा परोस रहे थे इसके अलावा चार दुकानों को तोड़ा गया जिन्होंने विद्यालय परिसर की तरफ अतिक्रमण किया था मौके से अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे कई घरेलू गैस सिलेंडर और अन्य सामान जब्त किया गया और सभी मेडिकल स्टोर वह रेस्टोरेंट्स वालों को अल्टीमेटम दिया गया। विद्यालय प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी करने के आदेश दिया।

मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने सभी दुकानों का जायजा लिया अधिकांश अतिक्रमण की हुई दुकानों को नष्ट किया। इस दौरान पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा विद्यालय में सैकड़ों नौनिहाल बच्चे अपने भविष्य बनाने के लिए पढ़ते हैं जिनको यह दुकानदार नशे के गर्त में डाल रहे हैं और सारी दुकानों में पान गुटखा मसाला बीड़ी सिगरेट और सूखा नशा आदि बेच रहे हैं जो विद्यालय परिसर के अंतर्गत बेचना अलाव नहीं होता है उनको भी तुरंत हटाया जाए और कहां 1 महीने के अंदर अगर इन दुकानों को नहीं हटाया जाएगा तो विद्यालय के पूर्व छात्रों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा और इस उग्र आंदोलन में जो भी जनसमस्याएं होगी उसके जिम्मेदार पूर्ण रूप से शासन-प्रशासन रहेगा। इस दौरान ललित पर्गाई, बृजेश बिष्ट, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र संवाद, सुनिल जोशी, गोविंद सिंह रावत, नवनीत जोशी, अजय शाह, मनोज बेलवाल और स्कूल के अध्यापक मौजूद रहे।

हल्द्वानी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला—पुरुष

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments