NainitalUttarakhand

हल्द्वानी : भू-माफिया ने पतलिया में किया अवैध कब्जा, कमिश्नर का औचक निरीक्षण


हल्द्वानी। नैनीताल जिले के दूरस्थ तहसील धारी क्षेत्रान्तर्गत-भू-माफियो द्वारा पतलिया में अवैध कब्जा का आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने आज औचक निरीक्षण किया।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पाया गया तहसील धारी के अंतर्गत पतलिया भारी अवैध कब्जा, अवैध तारबाड, को हटाने के लिए पटवारी रवि को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। साथ ही बैनाप भूमि पर जो भू-माफिया द्वारा अवैध खनन किया गया उसका तत्काल चालान करने के निर्देश देते हुए चालान कॉपी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

रावत ने यह भी निर्देश दिये है कि बेनाप कि कितनी भूमि में अवैध कब्जा किया गया है उसका लाल कलर से डी-मार्क करते रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने अवैध पेड़ कटान के सम्बन्ध में डीएफओ आरसी काण्डपाल, रेजर हिमालय सिंह टोहिया एवं राजस्व विभाग को शीघ्र सही-सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए है कि जो भी आज मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है एवं निरीक्षण के दौरान जो राजस्व भूमि पर अवैध निर्माण, अवैध पेड़ों की कटान, अवैध खनन पाया गया है। उसकी एक सप्ताह में सही-सही आकलन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यदि इसके उपरांत रिपोर्ट में कोई खामियां पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी धारी योगेश मेहरा, तहसीलदार तानिया रजवार, कानूनगो, ग्राम प्रधान पतलिया प्रताप सिंह के साथ ही संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती