हल्द्वानी। शहर में सोमवार से शराब की दुकानें खुल गईं हैं। बात करे सोमवार की तो शहर में सोमवार को सोशल डिस्टेंस्टिंग की धज्जियां उड़ कर रह गई। जिस दौरान प्रशासन को शराब की दुकानें बंद करनी पड़ी। लेकिन आज मंगलवार सुबह फिर से शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया।
जिससें शराबियों के चेहरे खिल गए इस दौरान शराब पीने वाले आज सुबह सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन करतें नजर आ रहें है।
इस दौरान ई-रिक्शा, टेम्पों, रिक्शा शहर की सड़कों पर नजर आ रहें है जिस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा हुआ है।