CrimeNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग: शोएब, चिकना और तोतला पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट

हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस सलीम ऊर्फ शोएब, दानिश ऊर्फ चिकना और आशु ऊर्फ तोतला के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रावाई की है। वनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार तीनों युवक गैंग बनाकर लगातार बनभूलपुरा क्षेत्र में बन्द व खुले घरों नकब लगाकर चोरी व नकबजनी आदि घटनाएं करते रहते हैं। वे अवैध ढंग से धनोपार्जन करते रहते है। इनके कृत्यों से समाज में लोग अपने घरों में असुरक्षित महसूस कर रहे है। तीनों अभियुक्तों के द्वारा लाॅक डाउन के दौरान बन्द व खुले घरों में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि शोएब पर आठ, चिकना पर नौ तोतला पर अलग अलग अपराधों में शामिल होने पर 4 मुकदमें दर्ज हैं।