Haldwani Update । अब अस्पताल में मरीजों का डाटा तक सुरक्षित नहीं है, यहां चोरों ने मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल के सर्वर रूम में घुसकर सर्वर ही पार कर दिया। इसी सर्वर में सभी मरीजों से लेकर तमाम तरह का डेटा सुरक्षित रखा जाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनरल बिपिन चंद्र जोशी कोविड केयर सेंटर
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान डीआरडीओ ने मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में जनरल बिपिन चंद्र जोशी कोविड केयर सेंटर अस्थायी तैयार किया था। इस सेंटर का संचालन हैदराबाद की मैसर्स केएमके इवेंट मैनेजमेंट लिमिटेड की तरफ से किया जा रहा था।
13 अप्रैल को संचालन हुआ बंद
लेकिन अनुबंध सीमा खत्म होने के कारण 13 अप्रैल को इसका संचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद यहां 18 अप्रैल को बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई। कंपनी के सुपरवाइजर आशीष कुमार रूहेला ने कोतवाली में सौंपी तहरीर में कहा कि अस्पताल व प्रशासनिक कार्यालय में ताला लगाकर बाहर सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात किया गया था।
डीआरडीओ के अधिकारी संग 30 अप्रैल को किसी काम से प्रशासनिक कार्यालय को खोला गया तो वहां मौजूद सर्वर रूम से सर्वर ही गायब मिला। जिसमें मरीजों के साथ सीसीटीवी फुटेज का रिकार्ड भी था। वहीं, एसएसआइ कोतवाली बोरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड के 12 और यूपी के 6 PCS अधिकारी बनेंगे IAS ऑफिसर, देखें पूरी लिस्ट