हल्द्वानी : नाले में बहे बच्चे की दूसरे दिन भी तलाश जारी

हल्द्वानी समाचार | बारिश से उफनाये इंद्रानगर नाले में बुधवार शाम को बहे 8 साले के बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया…

हल्द्वानी : नाले में बहे बच्चे की दूसरे दिन भी तलाश जारी



हल्द्वानी समाचार | बारिश से उफनाये इंद्रानगर नाले में बुधवार शाम को बहे 8 साले के बच्चे का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरफ, प्रशासन और पुलिस की टीम बच्चे की तलाश के लिए लगातार खोज अभियान चला रही। उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शनि बाजार इंद्रानगर निवासी हसनैन यहां परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार शाम करीब पांच बजे उनका बेटा रिजवान पड़ोस के एक बच्चे के साथ पास की दुकान चीनी लेने के लिए गया। मिली जानकारी के अनुसार, खेलते-खेलते दोनों बच्चे इंद्रानगर नाले तक पहुंच गए। उधर, मंगलवार रात से हो रही बारिश की वजह से नाला उफान पर था। नाले के किनारे रिजवान अचानक लड़खड़ा कर नाले में गिर गया। उसे नाले में गिरता देख साथी बच्चे ने शोर मचा दिया। रिजवान के साथी के बताए अनुसार आसपास के लोगों ने बच्चे की तलाश भी की।

सूचना पर वनभूलपुरा थाना पुलिस रेस्क्यू टीम लेकर मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटनास्थल से गौला नदी तक बच्चे की तलाश की। देर रात तक बच्चा नहीं मिल पाया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि नाले में बहा बच्चा यूकेजी का छात्र है। बच्चे के पिता मंडी में मजदूरी करते हैं। बच्चा दुकान में सामान लेने गया था, उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। सूचना मिलते ही पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चे के बहने की पूरी जानकारी ली।

इधर गुरुवार सुबह एक बार फिर एसडीआरफ, प्रशासन और पुलिस टीम बच्चे की तलाश के जुटी लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए अभियान जारी है, नहर को बंद कराया जा रहा है जिसके बाद अभियान में तेजी लाई जाएगी और यथासंभव बच्चों को तलाश करने की कोशिश की जा रही है।

हाईअलर्ट पर केदारघाटी; यात्रा रोकी, फंसे श्रद्धालुओं का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *