हल्द्वानी समाचार | टीपीनगर चौकी क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में एक व्यक्ति का शव उसके ही घर में सड़ी-गली अवस्था में मिला है। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में तीन दिन पहले मौत की आशंका जताई जा रही है।
टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि ग्राम प्रधान ललित मोहन नेगी ने बुधवार सुबह सूचना दी कि उनके क्षेत्र में एक घर खुला हुआ है। घर के बाथरूम में एक लाश पड़ी है, जिससे काफी बदबू आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस को घर में कोई नहीं मिला। शव की पहचान 36 वर्षीय हरीश पंत के रूप में हुई। कमरे में दो बीयर और एक पव्वा मिला।
मृतक के दो भाई हैं। माता-पिता की मौत हो चुकी है। एक भाई चंद्र प्रकाश पंत बीते बुधवार को काम से दिल्ली गया था। वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। प्रथम दृष्टया शराब अधिक पीने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम के बाद भाई को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण पता चल सकेंगे।
चाय पर चर्चा : जानिए, चाय का इतिहास और कुछ रोचक तथ्य Click Now |