HomeAccidentहल्द्वानी : नगर निगम के पास स्कूल बस ने स्कूटी सवार प्रिंसिपल...

हल्द्वानी : नगर निगम के पास स्कूल बस ने स्कूटी सवार प्रिंसिपल को कुचला, दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर नगर निगम के पास एक स्कूल बस ने रिटायर्ड प्रिंसिपल (Retired Principal) के स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रिंसिपल की स्कूटी बस के अगले पहिए के नीचे आ गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस और चालक को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट निवासी 70 वर्षीय जगत सिंह मर्तौलिया हल्द्वानी स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी तल्ली बमौरी में अपने परिवार रहते थे। मंगलवार की शाम वह स्कूटी से बाजार जा रहे थे कि इसी दौरान नगर निगम के पास एक अनियंत्रित स्कूल बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि उन्हें बस के अगले पहिए से टक्कर लगी थी। स्कूटी हाथ से छिटकने पर वह पिछले पहिये से टकरा गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरहाल पुलिस मौके से बस और चालक को हिरासत में ले लिया है।

नैनीताल : बिजली फिटिंग के दौरान कटर मशीन से कटा मजदूर का गला, दर्दनाक मौत

उत्तराखंड : 21 आईएएस और 1 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

Uttarakhand : UKPSC ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा परिणाम

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments