हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का प्रकरण सामने आया है। एमबीबीएस के छात्रों के बीच इसे लेकर जमकर मारपीट हुई है। इसमें दो छात्र घायल हुए हैं। मामला सीनियर-जूनियर के बीच अहम के टकराव और एक-दूसरे को घूरने का बताया जा रहा है। इस मामले में जूनियर छात्रों ने रैगिंग की शिकायत की है। प्राचार्य ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सुभारती कॉलेज देहरादून में एमबीबीएस कोर्स बंद होने के बाद वहां के छात्र-छात्राएं भी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में अध्ययन कर रहे हैं। सोमवार को सुभारती कॉलेज के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र व इसी कॉलेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र रामपुर रोड पर थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच छींटाकशी हुई। इसके बाद जैसे ही छात्र कॉलेज परिसर में पहुंचे तो मारपीट शुरू हो गई। तृतीय वर्ष के छात्रों ने प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी को लिखित शिकायत दी है।
Video : खाई में गिरने से बाल—बाल बची केमू की बस, यात्रियों में मच गई चीख—पुकार
आरोप लगाया है कि सुभारती कॉलेज के वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 बैच के सभी छात्रों ने हमारे साथ रैगिंग की। साथ ही ये अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। खाली बोतलों से सिर पर वार करते हैं। अक्सर सिगरेट के धुएं को मुंह में ठूंस देते हैं। इन्होंने अब भी मारपीट की है। इसमें दो छात्र घायल हो गए हैं। इन दोनों छात्रों ने मेडिकल कराया। वहीं घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने शाम को दोनों पक्षों को अनुशासन समिति के सामने तलब किया। इस दौरान सुभारती के विद्यार्थियों ने भी जूनियर छात्रों की ओर से सम्मान न देने की बात की है। मारपीट प्रकरण से इन्कार किया।|
प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि एमबीबीएस विद्यार्थियों के बीच मारपीट का प्रकरण सामने आया है। इसमें दो छात्रों के चोटिल होने की जानकारी मिली है। अभी अनुशासन समिति की बैठक में एक पक्ष को सुना गया है। सात दिसंबर को दूसरे पक्ष को सुना जाएगा। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी में जा रहे दोस्तों के बीच चली गोली, युवक की मौत