हल्द्वानी : वैण्डी सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल की प्रेरणा का एमबीबीएस में चयन

हल्द्वानी। वैण्डी सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल की प्रेरणा का एमबीबीएस में चयन हुआ है, प्रेरणा ने वर्ष 2018-19 में वैण्डी सीनियर सेकेंण्डरी स्कूल से इंटर की शिक्षा प्राप्त की थी, उसके बाद प्रेरणा NEET की परीक्षा की तैयारी में जुट गई, प्रेरणा बचपन से ही पढ़ने में तेज थी व समाज की सेवा करना चाहती थी।
प्रेरणा का एमबीबीएस में चयन होने से वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खुशी का माहौल है। प्रेरणा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। प्रेरणा न्यूरोलॉजिस्ट बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है। विद्यालय प्रबंधक विकल बवाड़ी ने बताया की प्रेरणा का एमबीबीएस में चयन होना विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है, साथ ही उन्होंने प्रेरणा व उसके परिवार को शुभकामनाएं दी।
जल्द आ रहा है – निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार का ‘क्राइम अलर्ट उत्तराखंड’
उत्तराखंड : पति-पत्नी को तवे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, क्या महिला पर हक जमाना बनी हत्या की वजह
Uttarakhand : हरदा ने फिर बदला बयान, उनियाल ने दी बिल्ली वाला चरित्र छोड़, घर बैठने की नसीहत