हल्द्वानी। जिले के सभी पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है, जिन्होंने अपने पेंशन डाटा में आधार नम्बर नहीं दिया है उनको अपना आधार नम्बर अपडेट कराना होगा है। पेंशनर्स अपने आधार नम्बर (Aadhar Number) को कोषागार में अपडेट करा सकते है।
पेंशनर्स आधार नम्बर को कोषागार में अपडेट कराए
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा ने जनपद के समस्त पेंशनर्स से अनुरोध किया है कि आतिथि तक जिनके पेंशन डाटा में आधार नम्बर अद्यतन नहीं हुआ है, वे शीघ्र ही अपना आधार नम्बर सम्बन्धित कोषागार व उपकोषागार को उपलब्ध करा दे जिससे पेंशन डाटा अपडेट (अद्यतन) किया जा सके।
कोषागार में आधार नम्बर अद्यतन होने से पेंशनर्स अपने जीवित प्रमाण पत्र को कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) व पोस्ट ऑफिस (Post Office) से भी जमा करा सकते है।
उत्तराखंड: पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के सम्बन्ध में आया आदेश, छूटे शिक्षकों को मिलेगा लाभ
देहरादून : सोमवार को शासन स्तर नहीं होगी कोई भी बैठक, जानिए वजह
मुंडका अग्निकांड से दहली दिल्ली, 27 की मौत, कई घायल -इमारत के मालिक हिरासत में