हल्द्वानी : मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने निकाली रैली

हल्द्वानी। सुशिला तिवारी अस्पताल में कार्यरत कोरोना वारयर्स पिछले 19वें दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको 31 मार्च से कार्य से निकाल दिया गया…




हल्द्वानी। सुशिला तिवारी अस्पताल में कार्यरत कोरोना वारयर्स पिछले 19वें दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको 31 मार्च से कार्य से निकाल दिया गया था। आज मंगलवार को बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत कोरोना वारयर्स ने बुद्ध पार्क से मंगल पड़ाव तक प्रदर्शन रैली निकालते हुए पुनः सेवा में लिए जाने की मांग को रखते हुए नारेबाजी की।

आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने रैली के दौरान कहा कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा अभी तक कोई भी कारवाही नहीं की गई है। जिससे हम सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी अभी तक धरना प्रदर्शन पे कायम है। आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने कहा कि जल्द से जल्द हमारी मागों को पूरा करने के साथ-साथ समायोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाए। लेकिन सरकार से अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द संज्ञान ले।

धरना प्रदर्शन में मंजुल राणा, हरीश राणा, भावना, कविता शर्मा, संजय पांडे, अवतार भंडारी, हिमानी, पंकज सिंह, नेहा मेर, संध्या, दलीप, रिजवान, आरती, मीना, कविता, कमल चन्द्र, महतोलिया, चम्पा बिष्ट, पारूल, राधा, आकाश रावत (अध्यक्ष), जीशान(उपाध्यक्ष) , अनीता, लीला, योगेश, राहुल, गोविंद, भूपेंद्र कुमार, दीक्षा, खुशी, मनीषा, कैलाश, रघुबर दत्त, ममता बोरा, कविता माजिला, खतीजा, आरती राणा, शिवम आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand : UKPSC ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा परिणाम

हल्द्वानी : भुजिया घाट के पास सड़क हादसे में कारोबारी के बेटे की मौत, साथी घायल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *