हल्द्वानी। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, कोरोना काल मेें आर्थिक मुसीबतें झेल रहे ट्रक आपरेटर्स ने भी किराया बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की अहम बैठक के बाद किराया बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है। हल्द्वानी से नैनीताल का किराया पहले साठ रुपये प्रति कुंतल था अब यह किराया 70 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। अल्मोड़ा व रानीखेत के लिए किराया 80 रुपये से बढ़ा कर 92 रुपये, चंपावत व बेरीनाग के लिए 130 से 150, बागेश्वर के लिए 110 से 125, पिथौरागढ़—थल व देवाल के लिए अब 150 रुपये प्रति कुंतल के स्थान पर 170 रुपये प्रति कुंतल किराया लगेगा। डीडीहाट के लिए 160 से 180, धारचूला व मुनिस्यारी के लिए पहले 200 रुपये कुंतल से 230 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है।
आज व्यापार मंडल के प्रदेश यातायात प्रभारी नरेंद्र भौर्याल करी अध्यक्षता में हुई बैठक में देवभूमि उद्योग व्यापारमंडल के कुमाऊं मंडल संभाग के महासचिव यातायात दया किशन शर्मा उपस्थित थे। बैठक में डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यकत की गई। इसके अलावा पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा वाहन संचालकों के कथित उत्पीड़न पर भी बैठक में नाराजगी जताई गई। लॉक डाउन के दौरान वाहनों के टैक्स माफी के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में परिवहन ठप होने के कारण पैदा हुई स्थिति पर भी विचार व्यक्त किया गया।
बैठक में बीएस—6 वाहनों की कीमतों बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई गई।
बैठक का संचालन हरजीत सिंह चड्ढा ने किया। बैठक में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के ट्रांसपोर्ट नगर के अध्यक्ष राजकुमार नेगी का भी सम्मान किया गया।