Haldwani : मेडिकल कॉलेज ने माना छात्रों के साथ हुई रैगिंग, 121 सीनियर छात्रों पर जुर्माना

हल्द्वानी। आखिरकार राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग को मान लिया है। दूसरी बार एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में 121 सीनियर छात्रों पर सामूहिक…




हल्द्वानी। आखिरकार राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग को मान लिया है। दूसरी बार एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में 121 सीनियर छात्रों पर सामूहिक तौर पर कार्रवाई की है। सभी छात्रों पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है।

शनिवार को राजकीय मेडिकल हल्द्वानी (Government Medical Haldwani) के प्राचार्य कार्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। इस कमेटी ने हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी की जांच के आधार पर कार्रवाई की है। सभी ने निर्णय लिया कि रैगिंग के नाम दुर्व्यवहार हुआ है। हालांकि अभी रैगिंग करने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस आधार पर कमेटी ने सामूहिक रूप से कार्रवाई का निर्णय लिया है।

हास्टल संख्या दो में रहने वाले करीब 121 छात्रों पर पांच हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया है। यह धनराशि चार अप्रैल तक जमा करनी होगी। अर्थदंड जमा नहीं करने वाले छात्रों को हास्टल से निष्कासित किया जाएगा। साथ ही कक्षाओं से भी वंचित किया जाएगा।

कमिश्नर व डीआइजी की जांच में हुई थी रैगिंग की पुष्टि
हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश पर कमिश्नर व डीआइजी ने 14 मार्च को जांच की थी। इस जांच से पता चला कि रैगिंग के नाम पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है। इसके बाद कॉलेज के सहायक वार्डेन ने 18 मार्च को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। इस रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने भी रैगिंग को माना था।

ये है पूरा मामला
राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रथम वर्ष के प्रवेश के बाद चार मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में 27 छात्र सिर मुड़वाए हुए थे। हास्टल से कक्षा में जाते समय सिर नीचे किए हुए और हाथ पीछे बांधे चल रहे थे। पीछे गार्ड चल रहा था। वहीं जब सात मार्च को जब एंटी रैगिंग कमेटी की पहली बैठक हुई थी। तब पता चला कि 43 छात्रों ने ही सिर मुड़वाए हैं। अधिकांश छात्रों के बयान लिए गए थे, लेकिन किसी ने रैगिंग की शिकायत नहीं की थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने नौ मार्च को जनहित याचिका की सुनवाई में कमिश्नर व डीआइजी को जांच के निर्देश दिए थे।

बैठक में प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, प्रो. जीएस तितियाल, प्रो. उर्मिला पलडिय़ा, कुसुम दिगारी, हरिमोहन उपाध्याय, अमित दुम्का, अक्षत रावत आदि शामिल रहे।

हल्द्वानी : कल से उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 लागू

उत्तराखंड : स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक और संचालिका गिरफ्तार

Uttarakhand : टैक्सी से उतर रहे व्यक्ति को पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *