HomeBreaking Newsहल्द्वानी अपडेट: बाइक पर आये थे 3 हेलमेट पहने लुटेरे, दो ने...

हल्द्वानी अपडेट: बाइक पर आये थे 3 हेलमेट पहने लुटेरे, दो ने काउंटर पर की लूट, एसएसपी मौके पर, नाकेबंदी जारी

हल्द्वानी। बरेली रोड में श्याम मार्बल्स कर्मचारी से लूट के बाद लालकुआं क्षेत्र में नाकेबंदी कड़ी कर दी गई है। लूट के बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर लालकुआं की तरफ ही निकले थे। इस बीच एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।

सीसीटीवी ने पूरी घटना को रिकार्ड किया है। बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार युवक दुकान पर आये और दो ने रिवाल्वर व चाकू की नोक पर काउंटर पर बैठे कर्मचारी से हजारों रूपये लूट लिये। जाते जाते वह कर्मचारी से उसका मोबाइल फोन भी ले गये। लूट कितने की हुई यह अभी पता नहीं चला है।सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सभी जगह शुरू हुई चेकिंग। तीनों बदमाशों ने नकाब पहना था।

हल्द्वानी में हुई मार्बल विक्रेता के साथ लूट की घटना के बाद लालकुआं पुलिस अलर्ट हो गई है।
लूट की घटना के बाद पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर बेरीकेडिंग कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।


लालकुआं कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।


लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है समस्त आने जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों कि गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल व कार चालकों के वाहन एवं मोबाइल नम्बर नोट किए जा रहे हैं।

इससे पहले की खबर

ब्रेकिंग हल्द्वानी : मण्डी क्षेत्र में मार्बल विक्रेता के कर्मी से हजारों की लूट, पुलिस ने की नाकेबंदी

हल्द्वानी। यहां के प्रतिष्ठित मार्बल विक्रेता के कर्मचारी से लूट का मामला सामने आया है। मण्डी पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना बतायी जा रही है। पुलिस ने लूट की सूचना मिलते ही तमाम बार्डर सील कर दिये। जानकारी के अनुसार श्याम मार्बल के कर्मचारी से लुटेरों ने हजारों रूपये की लूट की है।
लुटेरों जाते जाते कर्मचारी का मोबाइल फोन भी छीन ले गये। अभी घटना के और विवरण की प्रतीक्षा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments