Breaking NewsCrimeNainital
हल्द्वानी ब्रेकिंग : दमुवाढूंगा में महिला की गला रेत कर हत्या, एसएसपी मौके पर

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा में मित्रपरम बस्ती में किराए पर रहने वाली एक महिला की हत्या हो गई है। उसकी गर्दन रेत कर हत्या की गई है। नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा मौके पर पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा के नित्रपुरम में किराए के कमरे में रहने वाला हरीश आज सुबह हर रोज की भान्ति काम पर गया था। शाम को सवा आठ बजे जब वह कमरे पर आया तो कमरे का दरवाजा भिड़ा हुआ था। जैसे ही उसने दरवाजे को धक्का दिया वह खुल गया। अंदर उसकी 36 वर्षीय पत्नी उषा की रक्त रंजित लाश पडी थी। उसके गले से खून बह रहा था। उसने शोर मचा कर मामले की जानकारी अड़ौस-पडौस के लोगों को दी। फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। एसएसपी भी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।