HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : LKG के छात्र तेजस तिवारी ने जीता C3 चैस कप...

हल्द्वानी : LKG के छात्र तेजस तिवारी ने जीता C3 चैस कप में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड

हल्द्वानी। कहतें है शतरंज दिमाग का खेल है और यह सत्य भी है। कई खिलाड़ियों ने अपने दिमाग के बल पर शतरंज में कइयों को मात दी है। इसी क्रम में आज हम बात कर रहे है हल्द्वानी ऊंचापुल रोड स्थित वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 5 वर्षीय तेजस तिवारी की। जिन्होंने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित C3 चैस कप में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड जीता है।

5 वर्षीय तेजस तिवारी शतरंज के उदयमान खिलाड़ी हैं, तेजस ने अभी हाल ही में अंडर 8 कैटेगरी में उत्तराखंड राज्य में प्रथम जीत हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। तेजस एलकेजी के छात्र है।

आपको बता दे कि, तेजस तिवारी इससे पहले भी अन्य राज्यों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। पिछले माह में ही उन्होंने बैंगलोर और उदयपुर में फिडे रेटेड में टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन कर गोल्डन बॉयज का खिताब भी हासिल किया है।

विद्यालय निदेशक अखिलेश धौनी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडे, कोऑर्डिनेटर लता खोलिया ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

तेजस तिवारी एलकेजी के छात्र
5 वर्षीय तेजस तिवारी हल्द्वानी ऊंचापुल रोड स्थित वुडलैंडस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एलकेजी (LKG) के छात्र है। उन्होंने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित C3 चैस कप में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड जीता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments