HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : जनता का विश्वाश बनाए रखें डॉक्टर - डीएम

हल्द्वानी न्यूज : जनता का विश्वाश बनाए रखें डॉक्टर – डीएम

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार की देर शाम कैम्प आफिस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मौजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकारी अस्पताल गरीबों के लिए वरदान है तथा उनके विश्वास का प्रतीक भी है। संक्रमण के दौरान हल्की-फुल्की बीमारियों के अलावा अन्य बीमारियों एवं डिलीवरी से सम्बन्धित जो मरीज आयें उनका सभी चिकित्सक समर्पण भाव से ईलाज करें तथा बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम परवान चढता जा रहा है, बढते तापमान में सामान्य खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की आमद में इजाफा होना लाजमी है। ऐसे में बेस अस्पताल के साथ ही जिले के सभी चिकित्सालयों में ओपीडी बढाई जाए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि शिफ्ट डयूटी कर 24 घंटे अस्पतालों में मरीजों को सेवायें दें।

बंसल ने बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्साल के डा. के. एस. धामी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय के लिए एक्सरे तथा जनरेटर उपलब्ध कराया दिया गया है लेकिन अभी तक उसकी स्थापना व क्रियाशील ना होना आपत्तिजनक है लिहाजा तीन दिन के भीतर बीडी पाण्डे चिकित्सालय में एक्सरे मशीन तथा जनरेटर स्थापित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बेस चिकित्सालय के सीएमएस डा. हरीश लाल से कहा कि वह एसटीएच से समन्वय कर वहां के डाक्टरों के साथ बेस में आने वाले सभी मरीजों को संयुक्त रूप से चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायें। उन्होंने बेस की कन्सलटैंट डा. विनीता साह से कहा कि गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को अधिग्रहित निजी अस्पतालों को रैफर करने की कार्यवाही करें तथा निजी अस्पतालों के लिए नामित नोडल अधिकारी से भी समन्वय बनायें ताकि रैफर किये गये मरीजो को निजी अस्पतालों में उचित इलाज मिल सके।

उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी अस्पतालों में संसाधनों व स्टाफ की कमी के कारण इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए। वांछित एवं उचित धनराशि उनके स्तर से उपलब्ध कराई जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा, प्रमुख चिकित्सधीक्षक बीडी पाण्डे चिकित्सालय महिला डा. पुनेरा, डा. बलबीर, डा. डीएस पंचपाल, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी, एआरटीओ डा. गुरदेव सिह, विमल पाण्डे, डा. तरूण कुमार टम्टा, एसीएमओ रश्मि पंत, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments