हल्द्वानी। यहां जहरीला पदार्थ गटकने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यहां धान मिल स्थित शिवाजी कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अमिताभ पुत्र गंगाराम शुक्रवार को एक विवाह समारोह में गया था। समारोह से वह देर शाम घर लौटा। घर लौटने के बाद उसने अज्ञात कारणों के चलते देर रात जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, मुखानी स्थित चंद्रा कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय भुवन चन्द्र पंत पुत्र शिवदत्त पंत ने भी अज्ञात कारणों के चलते घर पर ही जहरीला पदार्थ गटक लिया। इससे उसकी भी मौत हो गई।
Uttarakhand Breaking : साली की शादी में शामिल होने गए जीजा की मौत, आज आने वाली थी घर पर बारात