हल्द्वानी। मंगल पड़ाव फल -सब्जी मंडी खोलने के आदेश जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिये है। बंसल ने कहा कि मंगल पड़ाव फल -सब्जी मंडी नगर मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक की संस्तुति आख्यां पर कुल व्यवसायियों के सापेक्ष प्रतिदिन रोस्टर के आधार पर एक तिहाई फल व सब्जी व्यवसायियों को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये तथा व कोविड -19 के प्रसार हेतु आवश्यक प्रतिबन्धों के अधीन मंगल पड़ाव स्थित फल-सब्जी मंडी में ठेले व फड व्यवसायियों को व्यवसाय करने की अनुमति दी जाती है।
जिलाधिकारी बंसल ने नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय को निर्देश दिये की वे फल-सब्जी मंडी में निर्धारित रोस्टर अनुसार ठेले -फड खुलवाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन के साथ ही नियमित सेनीटाइजेशन व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें।