हल्द्वानी : नशे के इंजेक्शनों के साथ गुलफाम गिरफ्तार, साथी अभिषेक फरार

SOG व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की कार्यवाही
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में नशे का एक तस्कर धर—दबोच लिया गया है। आरोपी गुलफाम के पास नशे के कुल 54 इंजेक्शन बरामद हुए, जबकि उसका साथी फरार है। यह दोनों बाइक से नशे के इंजेक्शनों की तस्करी कर रहे थे। वाहन जब्त कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश है।
बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में अंकुश लगाने एवम तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही करने हेतु सभी थानाप्रभारियों/SOG/ANTF को निर्देशित किया गया है। प्रकाश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने व नशे की प्रवृति पर रोकथाम लगाने हेतु जनपद नैनीताल एसओजी व थाना पुलिस को दिये गये निर्देश पर के क्रम में आज जनपद एसओजी व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान टीपीनगर क्षेत्र पर आ रहे एक बाइक को रोकने का इंशारा किया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति उतरकर भाग गया एवं मौके पर दूसरे व्यक्ति को 54 नशे के इंजेक्शन सहित धानमिल चौराहा टीपीनगर हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है।
मौके से भागे व्यक्ति की मोटर साइकिल व मोबाइल फोन को पुलिस द्वारा जब्त किया गया है एवं फरार व्यक्ति की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।
जानिए कौन है यह तस्कर
नशे के इंजेक्शनों के साथ गुलफाम पुत्र चमन अली निवासी इस्लामनगर वार्ड नंबर 6 तकिया वाली मस्जिद के पास, गदरपुर जिला यूएस नगर हाल गौजाजाली उत्तर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल की गिरफ्तारी हुई है। इसके पास से BUPRENORPHINE व AVIL PHENIRAMINEMALEATE के कुल 54 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। वहीं, तस्करी में लिप्त मौके से फरार अभिषेक आर्या की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
यह थे गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल
एसआई संजीत राठौर SOG प्रभारी जनपद नैनीताल, श्याम सिंह बोरा चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी, अ.उ.नि. राजेन्द्र मेहरा चौकी टीपीनगर कोतवाली हल्द्वानी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्त SOG व हेमन्त सिंह SOG शामिल रहे।