HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : आईटीआई टॉपर्स का दल तकनीकी दौरे पर रवाना

हल्द्वानी : आईटीआई टॉपर्स का दल तकनीकी दौरे पर रवाना

हल्द्वानी | कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई के एनसीवीटी से संबंधन प्राप्त व्यवसायों में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा 2024 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 24 छात्र-छात्राओं को उनके कौशल ज्ञान में वृद्धि के लिए मंगलवार को विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम एल एन्ड टी कंस्ट्रक्शन स्किल सेंटर पिलखुआ एवं नेशनल साइंस सेंटर दिल्ली में भ्रमण के लिए भेजा गया।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा-निर्देश पर इस भ्रमण कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत व जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर निदेशक रिचा सिंह संयुक्त निदेशक, अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रभारी संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल, उप निदेशक स्मिता अग्रवाल, रितिका त्यागी, बसंत बल्लभ जोशी, मनोज पंत, एमएस मेहरा, रेखा आर्य, आशा पांडे, मंजू कुमारी, पदम सिंह आदि मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments